Scientific Name of GoldFish in Hindi

  गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है ? | Scientific Name of GoldFish in Hindi

गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है:आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है की Goldfish ka Scientific Naam kya hai और इस समय बहुत से लोग इस टॉपिक को इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है पर बहुत ही कम लेख है जो इसके बारे में प्रॉपर जानकारी देते है और वो भी हिंदी भाषा में और गोल्डफिश को सुनहरी मछली के नाम से भी जाना जाता है । 

https://www.provenexpert.com/goldfish-ka-scientific-naam-kya-hai/?mode=preview

https://www.provenexpert.com/kurla-day/

कई बार आपके सामने Goldfish का Scientific नाम न पूछकर आपसे सुनहरी मछली का साइंटिफिक नाम भी पूछ देता है । गोल्डफिश का वैज्ञानिक नाम कई बार अलग अलग Exams में पूछे जा चुके है । 

गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है ? | Scientific Name of GoldFish in Hindi

अगर Goldfish का Scientific नाम की बात करे तो इसे Carassius auratus कहा जाता है । और अगर हिन्दी में देखा जाये तो हिन्दी में Goldfish ka scientific naam कैरासियस ऑराटस है । 

Goldfish को गोल्डन क्रूसियन कार्प भी कहा जाता है और हिंदी में Goldfish को “सुनहरी मछली” कहा जाता है । यह फिश कार्क परिवार का एक सदस्य है और पूर्वी एशिया में इसे सबसे ज्यादा देखने को मिलती है और सर्वप्रथम इसकी खोज 17वी शताब्दी में यूरोप में हुई थी ।

Scientific Name of GoldFish in Hindi -[Video]


Goldfish कैसे वातावरण में रहती है ?

Goldfish नरम स्वभाव के होती है और अगर Goldfish को एकदम अनुकूल परिस्थिति मिल जाय तो यह 40 साल तक भी जीवित रह सकती हैं लेकिन अधिकतर ऐसा देखा गया है की एक्वेरियम ये 7-8 वर्ष तक ही जीवित रहती हैं । 

ऐसा कहा जाता है की Goldfish (सुनहरी मछली) को उतना ही भोजन खिलाना चाहिए जितना वो तीन से चार मिनट में खतम कर सकें और वह भी सिर्फ दिन में दो ही बार खिलाना चाहिए और ज्यादा भोजन देने से गोल्डफिश को आंतों में समस्या आ सकती है जिससे वह मर भी सकती हैं ।

Goldfish एक निश्चित तापमान वाले पानी में रह सकती है । तापमान में भारी बदलाव से यह मर सकती है । इनके लिए उपयुक्त पानी का तापमान 18-26 डिग्री सेल्सियस होता है ।

Goldfish का आकार कैसा होता है ?

Goldfish का उपयोग सजावटी मछली के रूप में भी किया जाता है और इसका शरीर लंबा और पंख छोटे होते हैं । इनका शरीर काफी आकर्षक और सुंदर होता है ।

ये करीब 8 इंच के आसपास लंबे होते हैं तथा कभी कभी ये 23 सेंटीमीटर तक के होते हैं । इसके शरीर के रंग लाल, पीले, नीले, बैंगनी, काले, सफेद, तथा रंग बिरंगे होते हैं । चीन गोल्डफिश को पालतू बनाने वाला पहला देश था। इन्हें खाया नहीं जाता है ।

GoldFish कितने साल जिन्दा रहेती है – Goldfish Kitne Year Jita Hai

ऐसा देखा गया है की अगर बहुत अनुकूल परिस्थिति हो तो 40 वर्ष तक भी जीवित रह सकती हैं,लेकिन अधिकतर ऐसा देखा गया है की एक्वेरियम ये 7-8 वर्ष तक ही जीवित रहती हैं । 

GoldFish में बुद्धिमत्ता कैसी होती है ?

सुनहरी मछलीयों को सकारात्मक सुदृढीकरण का उपयोग करके विभिन्न रंगों के प्रकाश संकेतों को पहचानना और उन पर प्रतिक्रिया करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है । सुनहरी मछली की स्मृति अवधि कम से कम तीन माह की होती है और यह अलग अलग आकारों, रंगों और आवाजों के बीच अंतर कर सकते हैं । एक और प्रयोग ने 1 महीने से अधिक अवधि तक याद रखने की अवधारण का प्रदर्शन किया ।

मछलीयां भोजन से सम्बंधित कुछ रंगों के प्रति प्रतिक्रिया करती है । मछलीयां भोजन दिए जाने के समय का पूर्वानुमान करना सीख जाती हैं बशर्ते कि भोजन रोज़ लगभग एक ही समय पर दिया जाए सकारात्मक सुदृढीकरण वाले प्रशिक्षण तकनीकें का उपयोग करके सिखाये जाने पर, सुनहरी मछलियां कुछ करतब भी सीखती हैं, जैसे लीम्बो, स्लैलम, फेच और सोकर ।

GoldFish प्रजनन कब करती है ?

सुनहरी मछलियां यौन परिपक्वता को केवल पर्याप्त पानी और सही पोषण के साथ ही विकसित कर सकती हैं । अधिकतर सुनहरीमछलियां कैद में ही प्रजनन करती हैं, विशेष रूप से तालाब व्यवस्था में अच्छी तरह से रखे जाने पर, वे घर के अंदर भी प्रजनन कर सकते हैं, लेकिन एक छोटे मछली प्रपात में नहीं. प्रजनन आमतौर पर तापमान में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के बाद प्रायः वसंत ऋतु में होता है । नर मादाओं का पीछा करते हैं और धक्का मारने और टहोका मारने के द्वारा उसे अंडों को छोड़ने के लिए उत्तेजित करते है ।

Comments

Popular posts from this blog

BSNL Caller Tunes Number (Song List, Toll Free)

Top 5 Popular Food Home Delivery Apps In India

winzo goldd apk 301